News

पांवटा साहिब…हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार…

Ashoka Times…27 March 2024/paonta sahib

animal image

पांवटा साहिब के भांटावाली में मामूली बहस के बाद मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भाटांवाली निवासी दुगल सिंह (74) की शिकायत पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाए गए कि भजन लाल (53) पुत्र जगदीश चंद का 21 मार्च देर रात को गांव के ही विरेन उर्फ गुलू के साथ झगड़ा हो गया था जिसमें भजन लाल के सिर पर चोटें आई थीं। भजन लाल शादीशुदा है। उसकी पत्नी धौलाकुआं मायके में रहती है। नशे का आदी होने के कारण घर में अकेले ही रहता है।

दो दिन बाद जब शिकायतकर्ता ने भजन लाल

animal image

के घर की लाइटें जली देखीं लेकिन मकान में कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद दुगल सिंह ने भजन लाल के पिता जगदीश चंद को फोन कर सूचित किया। इसके बाद भजन लाल के पिता जगदीश चंद, पंचायत के प्रधान राकेश कुमार व सीता राम घर पर पहुंचे। घर के भीतर दाखिल होने पर अंदर एक कमरे में बिस्तर पर भजन लाल मृत पड़ा था। उसके सिर मुंह व बाजू पर चोटें लगी हुईं थीं। इसकी सूचना मिलने पर पांवटा पुलिस थाना प्रभारी अशोक चौहान टीम संहित मौके पर पहुंचे। शवकब्जे में लेकर हत्या के आरोपी विरेन उर्फ गुलू को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी पांवटा साहिब आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह ने पुष्टि की है।

Zee laborat सेफ जोन लाॅकर से लाखों रुपए चोरी, कैसे और क्यों गायब हुए रूपये…पढ़ें क्या है पूरा मामला…

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में निकली है अध्यापकों की भर्ती, करें यहां अप्लाई…

पांवटा साहिब का ऐतिहासिक होली मेला धूमधाम से शुरू, पढ़ें कैसे की जा रही मेले में सुरक्षा ….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *