Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पांवटा साहिब में हिंदू संगठन उग्र…पूर्व सीएमओ ने राम को लेकर कहे थे अपशब्द…

पांवटा साहिब में हिंदू संगठन उग्र…पूर्व सीएमओ ने राम को लेकर कहे थे अपशब्द…

animal image

मुंह पर फैंकी स्याहीं…पढ़िए क्या था पूरा मामला…

Ashoka Times….17 December 2024

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में हिंदू संगठनों ने पूर्व सीएमओ को लेकर जोरदार नारेबाजी की इस दौरान हिंदू संगठनों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी व्यक्ति के मुंह पर कॉलिख भी डाल दी।

animal image

पांवटा साहिब में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब हिंदू संगठनों ने पूर्व में सीएमओ रहे और डॉक्टर रेडियोलॉजिस्ट क्लीनिक के बाहर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान हिंदू संगठन जिद पर अड़े थे कि श्री राम को लेकर कहे गए अप शब्दों को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे, पूर्व सीएम डॉक्टर डीडी शर्मा अपने प शब्दों को वापस ले और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में पूर्व सीएमओ डॉक्टर डीडी शर्मा अपना रेडियोलॉजिस्ट का क्लीनिक चलाते हैं । बीते कल वह अपने किसी मित्र की दुकान पर बैठे हुए थे जहां आपसी बातचीत में उन्होंने श्री राम को लेकर अपशब्द कह दिए थे । शायद उन्हें यह नहीं पता था कि वहां पर सीसीटीवी या अन्य वीडियो रिकॉर्डर लगा है वह वीडियो रिकॉर्डिंग किसी तरह वायरल हो गई । इसके बाद हिंदू संगठनों ने गुस्से और आक्रोश में जाकर उनके क्लीनिक के बाहर न केवल नारेबाजी की बल्कि उनके मुंह पर स्याहीं भी उढेल दी।

इस दौरान हिंदू संगठन की ओर से सुशील तोमर, विनय कौशिक, पुनीत शर्मा, अजय संसरवाल ने बताया कि डॉक्टर डीडी शर्मा द्वारा श्री राम और उनके आराध्य देवता को लेकर अप शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके लिए कार्यकर्ताओं में आक्रोश था, उन्होंने पूर्व सीएमओ के क्लीनिक के बाहर नारेबाजी शुरू की तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के सामने डीडी शर्मा ने उनके आराध्य देवता को कहे अप शब्दों को लेकर न केवल माफी मांगी बल्कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने का भी विश्वास दिलाया।

वही वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने भी पूर्व सीएमओ डीडी शर्मा से पूछताछ की है। संभवत उन पर हिंदू संगठनों के आराध्य देवता को अपशब्द कहने और उनकी भावनाओं को भड़काने को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *