News

पांवटा साहिब में मुख्य बाजार “सुखराम चौधरी” के साथ मजबूती से खड़ा है… पुर्व चेयरमैन सिंघल…

Ashoka Times…7 November 

animal image

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि नगर परिषद वार्ड नंबर 8 की समस्त जनता भाजपा के प्रति काफी उत्साहित नजर आई है।गत पांच वर्षों में हमने पाँवटा साहिब में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का बेहतरीन प्रयास किया है।

इस दौरान सुखराम चौधरी बोले आपने जो प्यार व स्नेह दिया है उसके लिए दिल की गहराईयों से धन्यवाद आपके अपार जनसमर्थन से स्पष्ट है कि शहर पहले की तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा है । भाजपा रिवाज बदलने को तैयार है। फिर एक बार भाजपा सरकार बनने जा रही है।

ये रहे उपस्थित

animal image

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता संजय सिंगल, नगरपालिका अध्यक्षा निर्मल कौर, नगरपालिका उप अध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, पार्षद मधुकर डोगरी,पार्षद दीपा शर्मा, अजय संसरवाल,मयंक महावर, पंकज पुरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूर्व चेयरमैन संजय सिंगल ने कहा कि हम संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति है और हमेशा संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को अपने वार्ड से लीड दिलवाकर भेजेंगे।

युवा किसान इकाई के साथ चर्चा करते सुखराम चौधरी

युवा किसान इकाई ने दिया सुखराम चौधरी को समर्थन…

दूसरी ओर युवा किसान इकाई पाँवटा साहिब ने भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा पिछले 5 वर्षों के दौरान जो भी समस्याएं आई हैं उन्हें सुलझाने का प्रयास किया गया है चाहे गेहूं की खरीद हो या धान खरीद किसानों को कम से कम समस्या हो उसके प्रयास किए गए यही कारण है कि एक बार फिर युवा किसान इकाई सुखराम चौधरी को समर्थित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *