BusinessNews

पांवटा साहिब में एनीमिक महिलाओं की जांच के लिए लगाया गया कैंप…70 से अधिक…

पांवटा साहिब में एनीमिक महिलाओं की जांच के लिए लगाया गया कैंप…70 से अधिक…

animal image

Ashoka Times…8 May 2025

पावटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में एनीमिक महिलाओं को लेकर एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 70 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने अपने खून की जांच करवाई।

इस बारे में जानकारी देते हुए कैंप आयोजन भारत विकास परिषद की संयोजिका डॉक्टर शैल सहगल ने बताया कि अक्सर महिलाओं में एनीमिक यानी खून की कमी रोग की समस्या होती है । इस रोग से महिलाओं के शरीर में खून की कमी हो जाती है । ऐसे में महिलाओं में कमजोरी और अन्य कई बीमारियां भी देखने को मिलती है, इस समस्या के समाधान के लिए पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में भारत विकास परिषद द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 70 महिलाओं व पुरुषों के खून जांच कर यह पता किया गया की कितनी महिलाएं और पुरुष अनिमिक की चपेट में है।

animal image

इस मौके पर डॉक्टर द्वारा खून की कमी को पूरा करने के लिए जागरूक भी किया गया महिलाओं को बताया गया कि हरी सब्जियों से और फ्रूट्स आदि से खून की कमी को दूर किया जा सकता है। वही समय-समय पर महिलाओं के अपने खून की जांच करवानी चाहिए। इस दौरान जांच करवाने पहुंचे लोगों को चना गुड़ और केले भी बांटे गए। इस मौके पर भारत विकास परिषद की और से नशे को लेकर भी जागरूक किया गया।

इस मौके पर अमित अग्रवाल, अनिल सैनी, हरविंदर अरोड़ा, नीरज उधवाणी, नीरज बंसल वार्ड नंबर 9 की पार्षद मनु गुप्ता आशा वर्कर ज्योति मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *