News

पांवटा साहिब में इन मार्गों पर नहीं चलेंगे ट्रक, ट्रेक्टर, डम्पर, टिप्पर….

डीसी सिरमौर ने पांवटा पुलिस को फिर याद दिलाई समय-सारणी…!

animal image

Ashoka Times….25 दिसंबर 23 पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में खनन सामग्री ढोने के लिए पहले से ही भारी वाहनों को लेकर समय सारणी तय है, ऐसे में DC. सिरमौर ने एक बार फिर पांवटा पुलिस अधिकारियों को याद दिलाया है कि नो एंट्री समय में खनन सामग्री होने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

पांवटा साहिब में पहले भी जानलेवा हादसे हो चुके हैं जिसमें शिवपुर के पास एक माइनिंग गार्ड को भारी वाहन से कुचल दिया गया था तो दूसरी ओर पांवटा साहिब के देवी नगर रामपुर घाट मार्ग पर एक व्यक्ति डंपर से कुचला गया था, जिसके बाद वर्ष 2017 में विश्वकर्मा चौक से लेकर देवी नगर रामपुर घाट और बाईपास शिवपुर बांगरन पुरूवाला मार्गों से खनन सामग्री को लेकर समय सारणी तय थी जिसमें सिर्फ रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ही खनन सामग्री एवं भारी वाहन आ चल सकते थे।

animal image

लेकिन उपरोक्त जानलेवा हादसों पर आंख मूंदे बैठी पांवटा पुलिस के लिए डीसी सिरमौर ने एक बार फिर दोबारा लिखित निर्देश देते हुए आदेश जारी किए हैं । हालांकि इस बार इसमें तारूवाला चौक, शिवपुर, शुभ खेड़ा मार्ग भी इसमें सम्मिलित किए गए हैं।

जनता की जान माल के खतरे को देखते हुए तुरंत इन मार्गों पर खनन सामग्री या भारी वाहन जिसमें ट्रक ट्रेक्टर डम्पर टिप्पर आदी सुबह 5 बजे से लेकर रात नौ बजे तक उपरोक्त वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी।

वही डीसी सिरमौर के दिशा निर्देशों के अनुसार अगर इन मार्गों पर उपरोक्त भारी वाहनों को रिपेयर वर्क के लिए नो एंट्री टाइम में लेकर आना है तो उसके लिए अधोहस्ताक्षरी से पहले परमिशन लेनी होगी।

बता दे की पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक से लेकर देवी नगर रामपुर घाट मार्ग पर लगातार नियमों को ताक पर रखकर खनन सामग्री ढोई जा रही थी वहीं पुलिस कर्मचारियों से जब इस बारे में पूछा जाता था तो वह किसी भी तरह की नोटिफिकेशन को लेकर मना कर देते थे जिसके बाद मीडिया में खबरें लगी और अब डीसी सिरमौर द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

हालांकि यह देखने वाली बात रहेगी कि पता पुलिस आखिर कितने दिनों तक इस समय सारणी को लागू रख पाती है क्योंकि खनन माफिया के सामने आखिर कितने दिनों तक रूल एंड रेगुलेशन को बनाए रखा जा सकता है।

वन मित्र भर्ती को लेकर विधानसभा घेराव कर चुकी Bheem Army ने सुक्खू सरकार को दी कड़ी चेतावनी..

मुफ्त कैंप में 200 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जाँच…

अनियंत्रित हो गाड़ी खाई में गिरी…ढाई वर्षीय मासूम की मौत अन्य गंभीर घायल 

श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र का विकास एकमात्र लक्ष्य- विनय कुमार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *