
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने फहराया तिरंगा…
Ashoka Times….15 august 2025

वीर शहीदों को किया नमन, गूंजे भारत माता के जयकारे****पांवटा साहिब— आजादी के 79वें महापर्व पर पांवटा साहिब का रामलीला मैदान तिरंगे की शान और देशभक्ति के रंग में रंग गया। हजारों की भीड़, देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे के लहराने के साथ वातावरण रोमांच से भर गया। उपमंडल स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने गर्व के साथ तिरंगा फहराया और जोश से लबरेज़ मार्चपास्ट की सलामी ली।
ध्वजारोहण से पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन वीरों को नमन किया, जिनके बलिदान से यह देश आजाद हुआ।

एसडीएम चीमा का प्रेरक संदेश —
“आज का दिन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प लेने का दिन है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारे पूर्वजों ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी।” उन्होंने कहा कि आजाद भारत में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है, लेकिन इसे संवारना और आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें, भाईचारे और सौहार्द को अपनाएं, और देश के विकास में सक्रिय योगदान दें।
एसडीएम ने यह भी कहा कि हर नागरिक का अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण ही सच्ची देश सेवा है। स्वच्छता अभियान में भागीदारी, यातायात नियमों का पालन, प्राकृतिक आपदाओं में मदद और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
अपनी जान पर खेल कर नदी से लोगों को रैस्क्यू करने वाले हुए सम्मानित ….
देशभक्ति से लबरेज़ इन स्कूलों ने किया मार्चपास्ट….
परेड में स्कॉलरस होम, गुरुनानक मिशन, जिंदल पब्लिक, बीकेडी स्कूल, डिग्री कॉलेज, शंकराचार्य, नेशनल पब्लिक, दून वैली, विद्यापीठ, रोज़ आर्चिड, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी तारूवाला, ग्लोबल अकेडमी, न्यू क्रिसेंट, डिवाइन विज्डम पब्लिक और बिबिजित कौर स्कूल के विद्यार्थी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहे। मैदान में “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठी।
सम्मान और सांस्कृतिक उत्सव…
समारोह में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और संस्थाओं को भी प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया गया।
The scholars home की छात्राएं भी सम्मानित …
सांस्कृतिक मंच पर देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, पंजाबी भंगड़ा और लोक गायन ने समां बांध दिया। दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर वीरांगनाएं, एमसी चेयरमैन निर्मल कौर , डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, मनोनीत पार्षद असगर अली, मनोनीत पार्षद तलविंदर सिंह, पुर्व सैनिक संगठन सदस्य भी मौजूद रहे।