पांवटा थाना के सामने दुकान से गल्ला उठा ले गए चोर…CCTV में हुए कैद…
बदमाश एक सप्ताह बाद भी गिरफ्त से बाहर…

Ashoka Times…31 August 23 paonta Sahib
पांवटा साहिब में पुलिस स्टेशन के सामने 100 मीटर दूरी पर बदमाश एक दुकान से गल्ले के साथ काफी सारा सामान टहलते हुए चुरा कर ले गए जो सीसीटीवी में कैद भी हुआ है।
पांवटा साहिब में चोरी की वारदातों पर पुलिस लगाम लगा पानी में नाकामयाब साबित हो रही है चोरों के हौसले इतनी बुलंदी पर है कि पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर आसानी से बेखौफ होकर दुकान से गल्ला उठा ले जाते हैं जिसमें 5 से ₹6000 बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को रात तकरीबन 12:00 बजे दो युवक सीआईडी ऑफिस की तरफ से होते हुए सिविल अस्पताल के सामने स्थित एक दुकान के ताले तोड़ते हैं और उसमें रखा पैसों का गल्ला सफेद कपड़े में लपेटकर आसानी से थाने के सामने से निकल जाते हैं सीसीटीवी में कैद हुई इस पूरी वारदात को अगर देखा जाए तो चोरी करने वाले बदमाशों में खौफ नाम की कोई चीज नहीं है पुलिस स्टेशन के इतने नजदीक चोरी करना अपने आप में कई सवाल खड़े करती है।
बता दें कि रात के समय पैदल पुलिस गश्त के साथ साथ PCR भी शहर की गश्त करती है बावजूद इसके चोरी के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में शहर के बुद्धिजीवी सवाल खड़े कर रहे हैं कि रात को पुलिस गश्त के बावजूद चोरी के मामले क्यों बढ़ रहे हैं।
शहर की सड़कों पर रात भर घूमते हैं संदिग्ध…
ऐसा देखने में आया है कि पांवटा साहिब में देर रात अक्सर संदिग्ध लोग या शराब के नशे में धुत्त लोग घूमते रहते हैं जिन पर गश्त कर रहे पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आता यही कारण है कि रात होते ही शहर मैहफूज नहीं रहता।
सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित,
रक्षाबंधन पर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने बांधी राखी…
आपदा में अवसर… रिश्वत लेते पटवारी को विजिलेंस ने लिया हिरासत में…
पेड़ काटने के नए नियम किसानों को मंजूर नहीं …करेंगे घेराव ..