दो अलग मामलों में चरस और अवैध कच्ची शराब बरामद, दो को लिया पुलिस ने हिरासत में…
Ashoka Times…25 September 23 paonta Sahib

पांवटा पुलिस ने रैनबैक्सी चौक पर बाइक पर सवार एक व्यक्ति को विरासत में लिया है इसके पास से 53 ग्राम चरस प्रमाण की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाव ता पुलिस के मुलाजमान को गुप्त सूचना मिली कि रैनबैक्सी की ओर से एक मोटरसाइकिल नम्बर HP17G-8518 में बहराल बैरियर से बातापुल की तरफ आ रहा है यदि इसे रोक कर चैक किया जाए तो इसके पास भारी मात्रा में चरस ब्रामद हो सकती है । जिसके बाद पुलिस स्वतंत्र गवाह के साथ पातलियों नजदीक काली मंन्दिर पहुंचे थोड़ी देर बाद ही आरोपी व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर रैनबैक्सी चौक के नजदीक पहुंचा पुलिस ने इस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया और उसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 53 ग्राम चरस बरामद की गई है।
वहीं दूसरे मामले में जब पुलिस के जवान गोंदपुर के नजदीक ग्रस्त कर रहे थे तो इस वक्त मुखबिर खास से सूचना मिलेगी

*नसीम खान पुत्र जमील मोहम्मद निवासी गांव अमरकोट* अपने रिहायशी मकान मे कशीशशुदा नाजायज शराब बेचने का धन्धा करता है । यदि इसी समय इसके मकान रिहायशी मे तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा मे शराब नाजायज कशीश शुदा ब्रामद हो सकती है । *कुल 20 लीटर कशीशशुदा नाजायज शराब* ब्रामद हुई । आरोपी नसीम खान के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब मे HP EXCISE ACT की धारा मे मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है।
हर घर -हर गांव स्वच्छ होने पर ही स्वच्छ भारत बनेगा-सुमित खिमटा
खड्ड में नहाने उतरे दो आईटीआई प्रशिक्षुओं की मौत…
हिमाचल में तीन मंजिला जलकर राख…बुजुर्ग सहित दो गायों की मौत…
वन विभाग पांवटा की अनदेखी का शिकार हो रहे शहर के सबसे बड़े पार्क…