News

देवी नगर शनि मंदिर पर सड़क खोदकर हवा हवाई हुए जल शक्ति कर्मी….पूरी सड़क में गहरे गड्ढे से दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ा…

देवी नगर शनि मंदिर पर सड़क खोदकर हवा हवाई हुए जल शक्ति कर्मी….

animal image

पूरी सड़क में गहरे गड्ढे से दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ा…

Ashoka Times….7 October 2024

पांवटा साहिब के देवी नगर में बीच सड़क खोदकर पहले पाइप डाली गई और उसके बाद उसे खुला छोड़कर जल शक्ति विभाग के कर्मी हवा हवाई हो गए। अब वहां पर न केवल लोगों की गाड़ियां टूट रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना हुआ है।

animal image

पांवटा साहिब का जल शक्ति विभाग काफी सुर्खियों में है। उनकी लापरवाही का एक मामला सामने आया है। पांवटा साहिब के शनि देव मंदिर देवी नगर के नजदीक पाइपलाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई कर दी गई। खुदाई करने के बाद पूरी सड़क के बीचों-बीच गड्ढे को जस का तस छोड़ दिया गया, अब यह गड्ढा आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जब भी इसके ऊपर से दोपहिया वाहन या चार पहिया वाहन गुजरते हैं तो बुरी तरह से कंट्रोल छूट जाता है। ऐसे में गाड़ियों का नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही दुर्घटनाओं का अंदेशा लगातार बना हुआ।

स्थानीय वार्ड नंबर 11 के पार्षद राजेंद्र सिंह, मोहनलाल, सुखविंदर सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले आईपीएच विभाग द्वारा सड़क की खुदाई की गई थी। पाइप डालकर जल शक्ति विभाग कर्मी इस गड्ढे को ऐसे ही छोड़ गए जिसके कारण यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जल शक्ति विभाग अधिकारियों को चाहिए कि वह तुरंत ठेकेदार को बोलकर इस गड्ढे को पक्का करवाएं ताकि दुर्घटना का अंदेशा कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *