देवी नगर के कई घरों में आ रहा गंदा पानी…
जल्द होगा समस्या का समाधान…

Ashoka Times…24 June 2024
पांवटा साहिब के देवी नगर में कई घरों में गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण ख कई परिवारों में बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।
पांवटा साहिब के देवी नगर शनि मंदिर और सैनी स्वीट के आसपास कईं घरों में गंदा पानी आ रहा है जिसके करण कईं परिवारों को बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सुरेंद्र सैनी, हरमोहन, मनमोहन सिंह, मनीष ठाकुर, तपेंद्र सिंह, सुरजन, सोनू आदि लोगों ने बताया कि कई परिवारों में गंदा पानी नल से आ रहा है जिसके कारण उन्हें भय बना हुआ है कि कहीं परिवार में बीमारियां न फैल जाए उन्होंने कहा कि शक्ति विभाग को इस बारे में फोन से जानकारी दे दी गई।
वही इस बारे में एसडीओ से इस बारे कौन कौन से बात की गई उन्होंने बताया कि शनि मंदिर के आसपास नाली का काम किया गया था संभव है कि वहां पर विभाग की पाइपों को नुकसान पहुंचा हो आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि मौके पर कर्मचारियों को भेज कर समस्या का निदान किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 30 तक झमाझम बरसेंगे बादल….
शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार पंहुचे आम दिनों से 4 गुना ज्यादा यात्री