News

देवामानल पंहुची मोदी सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा..

Ashoka time’s…17 December 23 

animal image

जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी के विकास खड़ सगड़ाह के तहसील नोहरा धार के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवामानल में विकास भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचने पर जनता में खास उत्साह देखने को मिला यह बात युवा नेता हेमराज राजा भईया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के में भाग लेते हुए कही।

राजा भईया ने कहा की यह विकास रथ नहीं अपितु मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है। इस रथ में केंद्र सरकार की 17 योजनाओं का पूरे देश भर में और हिमाचल प्रदेश में बड़ा लाभ हो रहा है। यह रथ पूरे प्रदेश में हर पंचायत व हर शहर में घूम रहा है, घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए यह रथ संकल्पित है। प्रशासन भी अपना काम अच्छे से कर रहा है इस रथ के साथ ब्लड कैंप और स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

राजा भईया ने कहा की अगर आप इस यात्रा की शब्दावली पर ध्यान दें तो इसे मोदी जी का मकसद पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

animal image

विकास मतलब गांव-गांव तक विकास पहुंचाना, भारत मतलब पूरे देश भर में विकास को पहुंचाना, संकल्प का मतलब मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को संकल्पित रूप में जनता तक पहुंचाना और यात्रा का मतलब कि पूरे देश भर में पंचायत से पंचायत और घर-घर जाकर योजनाओं से जनता को जोड़ना।

उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन अद्भुत रहा और अब तो यह समय आ गया है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में अपना विश्वास जाता रहा है। अगर आप तीन बड़े राज्यों के चुनावी परिणाम देखो तो देश की जनता ने मोदी की गारंटी यानी गारंटी को पूरी करने की गारंटी पर अपना विश्वास जताया है। यहा आज इस रथ में लगी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित जन समुह को केद्र सरकार द्वारा आम जन मानस के कल्याण के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगो में प्रधानमंत्री मोदी के फोटो के साथ सेल्फी खिचवाने का भी काफी उत्साह देखा गया ।।

मोदी सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा मे हेमराज राजा भईया के साथ अमित पुंडीर पूर्व बूथ पालक सुनील वर्मा, संदीप वर्मा, सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

झुग्गियों में लगी भीषण आग…महिला व दो बच्चों की मौत अन्य गंभीर

फर्न से भरे दो वाहन से वसूला 1.40 लाख…डीएफओ उर्वशी ठाकुर 

संगड़ाह के भलाड़ गांव मे आगजनी से पूरी तरह राख हुआ मजदूर का मकान

मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पुरूवाला में सिरमौरी हाट का किया शिलान्यास…. 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *