24 C
New York
Tuesday, August 5, 2025

Buy now

दलाली और भ्रष्टाचार के सामने राजनीतिक अली और बजरंगबली दोनों को नकारा… कर्नाटक 

शाहरुख खान का ट्वीट…कर्म आपको वही परोसेगा, जिसके आप काबिल हैं

Ashoka Times…13 may 23 

ये हार सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के चेहरे की हार है। आम जनता के पैसों से 42 रैलियां और 28 रोड शो के बावजूद वे 50% सीटें भी नहीं निकाल पाए।

ये उनकी और दिल्ली के तख्त पर काबिज़ उनकी सरकार की हार है, जो रिमोट से बोम्मई सरकार को चला रही थी।

वजह सिर्फ दलाली और भ्रष्टाचार ही नहीं है, जिसकी बदौलत दिल्ली ने कर्नाटक की जनता से 1.30 लाख करोड़ से ज्यादा लूटा। ये तो सिर्फ एक ट्रिगर था गुस्सा बाहर निकालने का।

वजह हिज़ाब के बहाने वोटरों के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और बोम्मई सरकार का निकम्मापन भी है, जिसने 7% का वोट स्विंग कांग्रेस के पक्ष में कर दिया। कुल मिलाकर दलाली और भ्रष्टाचार के सामने लोगों ने राजनीतिक अली और बजरंगबली दोनों को नकार दिया।

कर्नाटक की जनता को सलाम और कांग्रेस को जीत की ढेर सारी बधाइयां।

वैसे, कल तक खुद कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत की उम्मीद नहीं थी। विधायकों को चेन्नई ले जाने की तैयारी हो चुकी थी।लेकिन, आज के जनादेश ने बीजेपी को ऑपरेशन लोटस का कोई मौका नहीं दिया। आगे भी यह मुश्किल है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र ने इसकी पोल खोल दी है।

दक्खन के दरवाज़े बीजेपी के लिए बंद हो चुके हैं। देश का दूसरा सबसे अमीर राज्य हाथ से निकल चुका है।

शाहरुख खान का ट्वीट कह रहा है, कर्म के रेस्त्रां में कोई मेन्यू नहीं है। कर्म आपको वही परोसेगा, जिसके आप काबिल हैं।दलितों, मुस्लिम और आदिवासियों के समर्थन ने कांग्रेस का वोट शेयर 43% कर दिया। बीजेपी लिंगायत को साधती रही और जेडीएस वोक्कलिगा को।

कर्नाटक के वोटरों ने मुकाबले को सीधा कांग्रेस और बीजेपी के बीच रखा। नतीज़ा यह कि उन 12 विधायकों की भी शामत आ गई जो पाला बदलकर बीजेपी में गए थे।

यहां तक कि बीजेपी महासचिव सीटी रवि भी पिछड़ गए।जनादेश का संदेश साफ है–मतदाता अब खोखले तमाशों से बहकने वाले नहीं हैं। उन्हें अपनी पीठ पर पड़ रहे सत्ता के हर चाबुक का हिसाब चाहिए।

उसे उन 13 लाख करोड़ का भी हिसाब चाहिए, जो अदाणी सेठ के फिसलने से डूबे। उसे उस लूट का हिसाब चाहिए, जिसे सत्ता और कॉर्पोरेट्स ने मिलकर लूटा है।

नरेंद्र मोदी आज जितने सवालों के घेरे में हैं, उतने कभी नहीं रहे। आगे ये सवाल और गहरे होंगे। राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ की किलेबंदी से पहले मुमकिन है कि सत्ता कुछ ऐसा खेल करे जो उसके लिए मुफीद हो। अभी तो, सियासत की शतरंज में चेक की स्थिति है।

कैसे हो गंगा नदी और सहायक नदियों किनारे बसे जीवो का संरक्षण…

गैलेक्सी आई टी आई, पाँवटा साहिब में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप का हुआ आयोजन…

कईं गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मेडल जीतकर किया शहर का नाम रोशन…

16 मई तक मतदाता सूचियाँ निरीक्षण हेतु उपलब्ध-सुमित खिमटा

शादी में 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…

किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त केवल E-kyc से जुड़े किसानों को होगी जारी- सुमित खिमटा

पांवटा साहिब में दुखद हादसा ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना में 31 वर्षीय की मौत…परिवार में छाया मातम…

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles