दर्दनाक हादसा… चार महिला सहित चालक की मौत… छः गंभीर घायल
Ashoka time’s…3 November 23

मंडी जिले के करसोग उपमंडल के अलसिंडी के पास एक जीप खाई में गिरने से चार महिला सहित जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मंडी-शिमला मार्ग पर यह हादसा पेश आया है। ये घटना शुक्रवार साढ़े 11 बजे के करीब की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला मंडल की सदस्य सूमो में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान अलसिंडी में एक मोड़ से गाड़ी नीचे खाई में होते हुए नाले में जा गिरी।
हादसे में चार महिलाओं और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों को सुन्नी अस्पताल भेजे गया है।

बता दें कि सुन्नी मंडी के बॉर्डर पर स्थित है और यह इलाका शिमला में आता है। सुन्नी से करीब 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है।
युवती के साथ एक लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी… मामला दर्ज
विद्युत लाइनों की मुरम्मत कार्य के चलते 4 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद….
सिरमौर में होगी करियर अकादमी की टैलेंट सर्च परीक्षा, ये होंगे परीक्षा केंद्र
*विकासखंड शिलाई में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम*
ADC एल आर वर्मा के भरोसे के बाद…छटे दिन आमरण अनशन से उठे ग्रामीण…