ददाहू में करंट लगने से एक 24 वर्षीय युवक की मौ#त
Ashoka time’s…24 April 25

सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू में करंट लगने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत की दुखद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही युवक को ददाहू Hospital पहुंचाया गया, जहां Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ददाहू में किराए के मकान में रहता था, जहां राड से उसे करंट लगा। मृतक एक अच्छा Bike rider बताया गया और Police ने मामले की Investigation शुरू कर दी है।
SHO रेणुकाजी प्रियंका चौहान के अनुसार मृतक 24 वर्षीय करण शर्मा संगड़ाह तहसील के गांव गांव उगर-कंडो का रहने वाला था। Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और मामले की जांच जारी है।