ददाहू में अस्थायी प्रतीक्षा कक्ष का जल्द होगा निर्माण,…बस अड्डा प्रभारी बलिराम
Ashoka Times…3 July 23

यात्रियों के सुविधा के लिए ददाहू बस स्टैंड में अस्थाई प्रतीक्षा कक्ष का जल्द निर्माण किया जाएगा।बस अड्डा प्रभारी ददाहू बलिराम ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की समस्या से निगम के उच्च अधिकारियों को पहले ही अवगत करवा दिया गया है।
बस स्टैंड जब से डिस्मेंटल किया गया है। तब से यात्रियों को कोई उचित सुविधा प्रदान नहीं की गई है। यात्रियों को धूप बारिश में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था। ददाहू बस अड्डे पर प्रतिदिन 60 रूटों पर बसें आवागमन करती हैं। यात्रियों की समस्या को देखते हुए अस्थाई प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण करवाने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।
पांवटा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…7 ग्राम चिट्टे के साथ महिला गिरफ्तार…

108 एंबुलेंस दुर्घटना ग्रस्त में ईएमटी की मौत… चालक गंभीर घायल
दिव्यांग नरेश कुमार ने कहा नए जीवन के लिए धन्यवाद इनरव्हील क्लब…