26.5 C
New York
Friday, August 15, 2025

Buy now

तीन  दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ संजीव कुमार धीमान ने किया समापन…

animal image

Ashoka time’s…19 October 23 

animal image

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकासखंड पच्छाद की सात पंचायतों के 73 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज खंड विकास कार्यालय पच्छाद स्थित सराहा में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पच्छाद, डॉ संजीव कुमार धीमान ने सभी सफल युवा स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, पच्छाद रमेश शर्मा भी मौजूद रहे। 

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पच्छाद ने सभी प्रतिभागियों को इस तीन दिवसीय कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी एवं उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदा की स्थिति में इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का सहयोग प्रशासन को मिले जिससे कि जान एवं माल का नुकसान कम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि जो भी प्रशिक्षित स्वयंसेवक यहां से प्रशिक्षित हुए हैं वह अपनी-अपनी पंचायतों एवं गांव के स्तर पर भी लोगों को आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट रिस्पांडर के महत्व को सभी के साथ साझा करेंगे। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, सराहा से राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 16 विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित हुए।

AQUA

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के समन्वयक राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह व साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन एवं राजेश कुमार, पंचायत निरीक्षक, पच्छाद भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 45 युवा शुरू करेंगे अपना कारोबार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो व सहायिका के भरें जाएंगे 10 पद…31 अक्तूबर तक

पीएमयूवाई के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी गठित’’

पात्र महिलायें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठायें-सुमित खिमटा…

20 अक्तूबर को इन क्षेत्रों में रहेंगी विद्युत आपूर्ति बाधित…

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में बैचवाईज भर्तियां…

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles