Ashoka time’s…7 july 25
दिनांक 07.07.2025 को डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों का उत्साह इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए देखने योग्य था । सभी विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और तन्मयता के साथ विज्ञान के विभिन्न विषयों पर विभिन्न माॅडल बनाये।
इस प्रदर्शनी में दो वर्ग बनाये गये थे कक्षा छठी से आठवीं तक जूनियर वर्ग औा कक्षा नौवीं व दसवीं का सीनियर वर्ग बनाया गया था । इस प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में अद्विका ने प्रथम स्थान ,साक्षी और उसके समूह ने द्वितीय स्थान और अमान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में दसवीं की छात्रा सुहानी और उसके समूह ने प्रथम स्थान , हर्षित और उसके समूह ने द्वितीय स्थान और नव्या और उसके समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने बताया कि यह छात्रों द्वारा बनाए गए विज्ञान परियोजनाओं का एक प्रदर्षन हैं । इन प्रदर्शनियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने और व्यावहारिक गतिविधियों में शामिल करने में मदद करना है। ये प्रदर्शनियां छात्रों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को मूर्तरूप देने और वैज्ञानिक सोच को बढावा देने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। इने प्रदर्शनियां एवं से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच का विकास , रचनात्मकता और नवाचार , समस्या -समाधान , टीम वर्क और सहयोग , संचार कौशल आदि गुणों का विकास होता है।
इस विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी में विज्ञान अध्यापिका रीना गोयल , सत्यप्रकाश शर्मा और जितेंन्द्र कुमार ने पर्यवेक्षकों की भूमिका अदा करी ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितांए करवायी जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल , समस्त स्टाॅफ और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे ।
प्रधानाचार्य
डी0ए0वीएन0
पब्लिक स्कूल ददाहू
जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022
9418182257, 9816852257