
Ashoka time’s…4 December

ऊना जिला थाना हरोली के तहत घालूवाल में एक टिप्पर की टक्कर से 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि पति व बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुए है।
बता दें कि शनिवार शाम व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्ची के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान घालूवाल के समीप पहुंचते ही टिप्पर ने गलत दिशा में जाकर ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया महिला के गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया परंतु पीजीआई ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया
मृतक महिला की पहचान रजू देवी पत्नी बक्शीश सिंह निवासी लमलेहड़ी के रूप में हुई है।
वही,एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जबकि बच्ची व उसके पिता का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि लापरवाही से टिप्पर चलाने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।