Asokatime’s…. 22 October
जिला शिमला के ढली थाना अंतर्गत मशोबरा में एक टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
हादसा बीते शुक्रवार घारी गांव के समीप हुआ।ढली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चालक भोपाल सिंह देर रात टिप्पर (HP 63A 7843) लेकर अपने गांव घारी जा रहा था। इसमें राहुल भी सवार था।इसी बीच कैंची मोड़ पर टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कर खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को खाई से निकालकर आइजीएमसी पहुंचाया। लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। हादसे की वजह चालक की लापरवाही सामने आई है।
मृतक की पहचान चालक भोपाल सिंह 40 वर्षीय घारी गांव व राहुल 40 वर्षीय जिला सिरमौर राजगढ़ तहसील और गांव के तौर पर हुई है
उधर, शवों का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।