24.4 C
New York
Tuesday, August 5, 2025

Buy now

झुग्गियों में भड़की आग 4 वर्षीय की दर्दनाक मौत…

Ashoka Times…15 may 23 

जिला ऊना मुख्यालय के साथ सटे गांव बसाल में आग में झुलस कर चार वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई।

मासूम की पहचान प्रिंस निवासी बिहार हाल निवासी बसाल के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बसाल गांव के प्रवासी मजूदरों की चार झुग्गियां में आग लग गई। हादसे में 4 साल का प्रवासी बच्चा भी जिंदा जल गया।

अचानक भडक़ी आग ने खड़पोश से बनी झुग्गियों को चपेट में ले लिया। इस दौरान प्रवासी भी बाल्टियों में पानी भर-भरकर आग बुझाने में जुट गए। वहीं, फायर ब्रिगेड ऊना को भी सूचना दी। इस दौरान प्रवासी बच्चा प्रिंस आग में घिर गया। किसी की भी नजर बच्चे पर नहीं गई। फायर ब्रिगेड टीम ने जब मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तो वहां प्रिंस का जला हुआ शरीर मिला।

जब आग लगी तो बच्चा झुग्गियों के आसपास खेल रहा था। आग की लपटें देख सभी प्रवासी मजूदर आग बुझाने में लग गए, लेकिन किसी ने बच्चे को नहीं देखा।

उधर, फायर ब्रिगेड ऊना के प्रभारी नितिन धीमान ने बताया कि बसाल में चार झुग्गियां जल गई हैं और चार वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। आग से प्रवासी मजदूरों का घरेलू सामान, कपड़े आदि जल गए हैं। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है।

पुलिस ने बरामद की चोरी की गाड़ी…आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे…

चार किलो भुक्की के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार..

रातों रात गायब हो रही करोड़ों की खनिज संपदा… यमुना के रास्ते हो रही तस्करी 

फायर सीजन के दृष्टिगत 30 जून तक ठीकरी पहरा लगेंगे- सुमित खिमटा 

नशे की बड़ी खेप ले जा रहा था ट्रक…पुलिस को मिली गुप्त सूचना…पढ़िए फिर क्या हुआ 

रविवार रात्रि से एचआरटीसी बस सेवाएं ठप…15 दिनों का अल्टीमेटम समाप्त

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles