जज्बे को सलाम…एशिया के सबसे दुर्गम क्षेत्र में मांगी इस महिला आईएएस ने पोस्टिंग…
Ashoka Times…24 April 23

आज जहां अधिकारी दुर्गम क्षेत्र में नहीं जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं वही आईएएस रितिका जिंदल ने खुद एशिया के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक पांगी में अपनी पोस्टिंग मांगी है वही मुख्यमंत्री ने भी बेहद सहर्ष स्वीकार कर उन्हें पांगी के लिए भेजा है।
जहाँ अधिकारी दुर्गम क्षेत्रों में ट्रांसफर होने पर उसे रुकवाने का प्रयास करते हैं वहीं रितिका जिंदल ने खुद पांगी जाकर सेवा करने का आग्रह किया है। प्रदेश को ऐसे ही अफसरों की जरूरत है। बताते चलें कि 2019 बैच की आईएएस अफसर रितिका अपने बैच की topper हैं और पंजाब के मोगा की रहने वाली हैं। हम इनके ज़ज़्बे को सलाम करते हैं। बताते चलें की हमारी जानकारी के मुताबिक वे पांगी में सेवा देने वाली पहली महिला आईएएस अफसर हैं।
समस्या समाधान के लिए पंडितों के काट चुके हैं चक्कर…तो जरा इसे भी आजमाएं

बताया जाता है कि जब रितिका जिंदल की लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी मसूरी में ट्रेनिंग ले रही थी उस वक्त उनके माता-पिता की कैंसर के कारण मौत हो गई थी बावजूद इसके उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को पूरा किया और अपने दम पर आज वह एक आईएएस ऑफिसर बन कर उभरी हैं। उन्होंने बताया कि उनके मां-बाप चाहते थे कि वह आईएएस ऑफिसर बने और लोगों की सेवा करें।
हमें लगता है कि यह आज के अधिकारियों को बेहद गंभीरता से विचार करने का समय है मंडी में sdm पद पर तैनात रितिका जिंदल ने इतिहास रचा है। उन्होंने सरकार से खुद पांगी में तैनाती का आग्रह किया है और यह आग्रह आज मान भी लिया गया है। यह अपने आप में रितिका की सेवा भावना का परिचय देता है ।
माजरा पुलिस के पास मिला गुमशुदा 12 वर्षीय प्रिंस…पांवटा पुलिस कर रही थी रात से तलाश…
आपकी सेहत के लिए कौन सा दूध है फायदेमंद गाय या भैंस…पढ़िए डाइटिशियंस की रिपोर्ट