News

चुडधार में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन व कमेटी की और से रहने व ठहरने खाने का उचित प्रबंध…

Ashoka time’s…10 june 24 

animal image

जिला सिरमौर की सबसे ऊची छोटी चुडधार जहाँ पर शिर्गुल महाराज का प्राचीन मन्दिर है जबकि प्रशासन की दृस्टि से जिला सिरमौर व शिमला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत उपमंडलादण्घिकारी के देख रेखा मे आता है जबकि श्रद्धांलुओं के ऊपर पेनी नजर तहसील नोहरा धार पुलिस पोस्ट नोहराधार के अंतर्गत आता है 

श्रधांलुओं का आगमन नोहरा धार से होकर जमनाला चाबधार तीसरी चुडधार के लिए मात्र 18 किलोमीटर की दुरी है जबकि कई श्रधांलु राजगढ़,कुफ़वी, सराह ,तरॉह,नमक स्थान से होकर ेंश्रधांलु चुड़ेश्वर महाराज के दर्शन करने जाते है

जबकि जेठ महा मे श्रधांलुओं का आगमन काफ़ी सख्या मे देखने क़ो मिल रहा है

animal image

जबकि नोहरा धार मे पर्यटक के लिए लगभग तीन वर्षो से ट्रेकिंग व्यवस्था के लिए शिवालय केम्पिक नाम से केंद्र खोला गया है जिसमे श्रधांलुओं के लिए पूर्ण रूप से सुबिधा उपलब्ध करवाई जा रही है

गोरतलब है की सिरमौर की सबसे ऊचीचोटी चुडधार मे श्रधांलु हिमाचल के बाहर राज्यों से भी श्रधांलु मन्दिर मे माथा टेकने आते है प्रशासन व कमेटी की और से रहने व ठहरने खाने का उचित प्रबंध है।

*14 जून को सिरमौर में होगी मेगा मॉक ड्रिल, जिलावासी ना घबराए-सुमित खिमटा*

कपिल मोहन चुने गए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष….

उत्सवों और मेलों को जीवित रखना हम सब की जिम्मेदारी-हर्षवर्धन चौहान

संगड़ाह के डुंगी गांव में दूसरे दिन भी बिजली गुल….

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *