9 पंचायतों के नवनिर्मित भवनों का भी करेंगे लोकार्पण..
Ashoka time’s…7 February 24
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह 8 फरवरी को सांय 3 बजे सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आईटीआई के समीप 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन (बीडीओ आफिस) का उदघाटन करेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अपने प्रवास के दौरान बीडीओ कार्यालय परिसर में ही पांवटा विकास खंड के तहत 35.50 लाख से निर्मित सामुदायिक केन्द्र (पंचायत घर) भैला, 33-33 लाख रुपये से निर्मित पंचायत घर गुरूवाला सिंघपुरा, क्यारदा एवं भरली अगरांे, 31 लाख रुपये से निर्मित ग्राम पंचायत भवन भंगरनी तथा 22 लाख से निर्मित पंचायत घर खोदरी (गोजर अड़ायन) और 32.50 लाख से निर्मित पुरूवाला पंचायत घर का उदघाटन करेगे।
इसके उपरांत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री 33-33 लाख रुपये की लागत से निर्मित पच्छाद विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत घर धरोटी तथा राजगढ़ विकास खंड के तहत धनच मानवा ग्राम पंचायत घर का उदघाटन भी करेंगे।
नाहन के विधायक अजय सोलंकी, कांग्रेस पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमलाइजेशन कार्यक्रम आयोजित…
भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर जिला की संस्कृति के संरक्षण हेतु 16 फरवरी को आयोजित…
शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र ), नाहन के छात्रों ने सीखे ऑन जॉब ट्रेनिंग स्किल्स…
टूटीकंडी में गाड़ियों के शोरूम में भड़की आग… लाखों सामान जलकर राख