गुस्से में आकर बहुत ने सास का सिर लोहे की चारपाई पर दे मारा… दर्दनाक मौत

Ashoka Times….19 april 2025
पांवटा साहिब में गुस्से से भरी बहु ने सास का सिर लोहे की चारपाई में दे मारा जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
एक मामूली घरेलू झगड़े ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। आरोप है कि बहू ने गुस्से में आकर अपनी सास का सिर लोहे की चारपाई पर दे मारा, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गुलनाज और सादिका निवासी बंगाला बस्ती ने थाना माजरा में आकर रात 9:58 बजे सूचना दी कि उनकी दादी बानो देवी को उनकी बड़ी बहू ‘बोकडी’ ने मार डाला है। वारदात शाम करीब 7 बजे की है, जब बानो देवी अपनी झोपड़ी के बाहर चारपाई पर बैठी थीं। बहू बोकडी ने परात (बर्तन) को लेकर झगड़ा शुरू किया और आरोप लगाया कि सास ने उसके घर से परात चुराई है। बहस इतनी बढ़ गई कि बोकडी ने गुस्से में आकर बानो देवी को बालों से पकड़कर लोहे की चारपाई के किनारे पर सिर दे मारा। इसके बाद उसने हाथों और मुक्कों से गर्दन और पीठ पर प्रहार किया। बानो देवी नीचे गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। जब परिजनों ने उन्हें उठाकर देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव का निरीक्षण कर फोटो और वीडियो साक्ष्य लिए गए, और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह पांवटा साहिब भेजा गया। आरोपी बहू के खिलाफ केस बीएनएस की धारा 103(1) में दर्ज किया गया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने कहां कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिरमौर में दो सप्ताह के भीतर घरेलू हिंसा में हत्या की यह दूसरी वारदात है। संगड़ाह के नोहराधार इलाके में भी मारपिटाई की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।