गहरी खाई में गिरी पिकअप दो लोगों ने गंवाई जान…. यहां पहले भी हुए हैं दर्दनाक हादसे
Ashoka Times….3 April

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पिकअप गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पिकअप नंबर एचपी 08ए-5387 शलैच कैची के पास बझेतू खड्ड में जा गिरी। यह हादसा उस समय पेश आया, जब यह पिकअप सोलन पुल की और जा रही थी। इसी बीच अचानक शलैच कैची के पास बझेतू खड्ड में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले भी यहां पर कई हादसे हो चुके हैं पहले भी यहां कई लोगों की जान जा चुकी है इस क्षेत्र में जरा सी भी लापरवाही सीधे जान की कीमत देकर चुकानी पड़ती है।

पंजाब के दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में…
घर में घुसकर मारपीट करना पड़ा महंगा अदालत ने सुनाई कठोर 5 वर्ष की सजा….
क्या काॅल रिकाॅर्डिंग अपराध है…आप करवा सकते हैं मामला दर्ज….पढ़िए क्या है आपका अधिकार…
ये 7 लक्षण बताएंगे आपको शुगर है या नहीं…
सिरमौर में 40 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या…बढ़ते मामले चिंता का विषय…