खाई में लुढ़कीं कार…52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत….
Ashoka time’s…11 December 23

राजधानी शिमला उपमंडल ठियोग में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 336 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मृतक महिला की पहचान रेखा 52 वर्षीय पत्नी अमर चंद निवासी बड़ोग के शेनल गांव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार बाद दोपहर बड़ोग इलाके में सड़क किनारे पार्क कार बैक होकर खाई में लुढ़क गई। गाड़ी में बैठी महिला को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला अपने पति अमर चंद और भतीजे कैलाश के साथ अपने बगीचे देखने गए थे। घर से थोड़ा फासले पर इन्होंने सड़क किनारे कार को पार्क कर दिया। इस दौरान अमर और कैलाश बगीचा देखने गए। वहीं रेखा को कार में ही बैठकर इंतजार करने को कहा। कुछ समय बाद जब वे दोनों वापिस घटनास्थल पर लौटे, तो पाया कि कार बैक होकर खाई में लुढ़की है और रेखा कार में गंभीर अवस्था में थी। उसे ठियोग सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रेखा को मृत करार दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
छोग टाली विद्यालय की अनूठी पहल मेधावी विद्यार्थियो को करवाया विधान सभा भ्रमण…
एक दर्जन यूवतियां कांच के शीशे तोड़कर हुई फरार पढ़िए क्या है पूरा मामला….
युवक का छुरे से गला रेत कर हत्या…. दोनों आरोपी गिरफ्तार
वार्ड नंबर 9 की हालत खुली नालियां खुले चैंबर दे रहे मौत को दावत…
दिव्यांग और वरिष्ठजनों को मिलेगी नई जिंदगी…कृत्रिम अंगों को लेकर कैंप…
मरीजों को नहीं मिलेगी अस्पताल में शौचालय की सुविधा…!