31.8 C
New York
Sunday, August 17, 2025

Buy now

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी मीना ऑबराय का जूस पिला कर खत्म करवाया अनशन…

animal image

सिर्फ सचिन राय का नहीं हम सबका दायित्व बनता है इस मांग के लिए आवाज उठाना…मदनमोहन

animal image

Ashoka Times….22 September

समाज सेवक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने गौ संरक्षण के लिए चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे वह सचिन ओबरॉय की माता मीना ओबरॉय को जूस पिलाकर उनका क्रमिक अनशन तुड़वाया और गौ सेवक धर्मपाल को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए फूल माला पहनाई।

AQUA

इस बारे में समाजसेवी और भाजपा वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि गौं संरक्षण के लिए वह हमेशा तत्पर हैं पहले भी मदद करते रहे हैं और आज भी हर संभव प्रयास रहता है कि गौं संरक्षण किया जा सके उन्होंने कई उच्च अधिकारियों से बात भी की है कि जल्द से जल्द इस और बेहतर प्रयास किए जाएं।

उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि पांवटा भाजपा और अन्य सभी गौ रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले लोगों को भी इस मांग को लेकर साथ जुड़ना चाहिए यह सिर्फ सचिन ओबरॉय की ही मांग नहीं बल्कि हर हिंदू और गो माता को पूजने वाले के लिए होने चाहिए।

गो सेवकों सहित समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने गो अधिकारों के लिए पिछले कल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी गोसेवक सचिन ओबराॅय की माताजी मीना ओबराॅय को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया तथा गोसेवक धर्मपाल चौधरी जी  विजय तिलक व माल्यार्पण कर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठाया गया। गोहितार्थ यह संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles