केन्द्रीय स्तरीय टूर्नामेंट में A.K.M. School ने आठ ट्रॉफी की अपने नाम…
Ashoka time’s..20 September 23

आज दिनाँक 19/09/23 को केन्द्रीय स्तरीय टूर्नामेंट जो G.P.S. में खेली गई।जिसमें ददाहू के सभी विद्यालयों ने लिया और इन सभी विद्यालयों के सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। Hu
जिसमें A.K.M. School के सभी बच्चों में अच्छा प्रदर्शन किया।जिसमे इस विद्यालय की अनवी गोयल ने भाषण में प्रथम स्थान हासिल किया। एकल सोंग में द्वितीय स्थान परिणीति शर्मा ने लिया समूह गान से हमारे विद्यालय ने द्वितीय स्थान हासिल किया और एकाकी में प्रथम स्थान हासिल किया। लोकनृत्य- Folk Dance में भी प्रथम स्थान हासिल किया।
खेल प्रतियोगिता में लड़कों ने Volly Ball में द्वितीय स्थान और बैडमिंटन में भी द्वितीय स्थान हासिल किया विद्यालय की एंजल शर्मा ने प्रश्नोत्तरी मे द्वितीय स्थान और विद्यालय की शगुन ने रेस में, तृतीय स्थान और हरशित ने 100 मि0 रेस में द्वितीय और ओजस ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

एकेएम विद्यालय के बच्चों ने आज कुल 8 ट्रॉफी बच्चों ने अपने नाम करी।इस खुशी के मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
रामलीला के दौरान फिल्मी गाने व अश्लीलता नहीं होगी बर्दाश्त…हिन्दू जागरण मंच
20 सितम्बर को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में आयोजित होगा आयुष्मान हैल्थ मेला-डा. अजय पाठक
‘‘इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नाहन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आरम्भ’’
सिरमौर जिला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
पांवटा कॉलेज में चले डंडे और धारदार हथियार…! नकाबपोशों ने किया हमला, फैला तनाव