कुछ ही घंटों में चोरों को किया सलाखों के पीछे…. लोग थे चोरों से परेशान
Ashoka Times…24 April 23

सूरजपुर गांव के आस-पास चोरों ने चोरी से आतंक मचाया हुआ था ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत सौंपी थी कि चोर घर में घुसकर कुछ भी चुरा ले जाते हैं।
जिसके बाद माजरा पुलिस हरकत में आई और सबसे पहले सूरजपुर में पुलिस द्वारा कंस्ट्रक्शन का सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद ही घंटों में अपनी हिरासत में लिया ।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित शाहिद खान पुत्र गुलफान निवासी गांव भगवानपुर डा0 पुरुवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि इसने सुरजुपुर पोल्ट्री फार्म के पास मकान बनाने का काम लिया हुआ है।

जिसका कन्ट्रक्सन का सामान पोल्ट्री फार्म के साथ स्टोर मे रखा हुआ था व स्टोर का ताला लगा रखा था, लेकिन जब आज दिनांक सुबह यह स्टोर पर गया तो इसके स्टोर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया।
अंदर जा के देखा तो स्टोर से पानी की मोटर तार व स्क्रेप चोरी हुई थी, आस पास पता किया तो इसे मालुम हुआ कि आलिम पुत्र वाहिद अली निवासी भगवानपुर मोटर साईकिल न0 HP17A. 5817 पर रात 9.00 बजे करीब स्टोर के आस पास आया था जो यह चोरी आलिम ने ही की है।
माजरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उप आरोपी को तितली वाला के पास गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चोरी किया गया सामान आरोपी के घर से बरामद हो गया है।
उधर पीपलीवाला गांव और उसके आसपास पंचायतों में भी किसान बुरी तरह से परेशान है लगातार खेतों से मोटर और तार चोरी की जा रही है ऐसे में किसानों के मुसीबतें बढ़ गई है उनका कहना है कि फसल से 10 से ₹12 हजार का मुनाफा होता है उससे ज्यादा महंगी 20 से ₹25000 की मोटर्स चोर उड़ा ले जाते हैं वहीं पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे किया जाएगा।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पोंटा रमाकांत ठाकुर ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा U/S 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस चोरी में कोई और शामिल तो नहीं है।
खुशियों का बैंक हुआ एक साल का….
जज्बे को सलाम…एशिया के सबसे दुर्गम क्षेत्र में मांगी इस महिला आईएएस ने पोस्टिंग…
समस्या समाधान के लिए पंडितों के काट चुके हैं चक्कर…तो जरा इसे भी आजमाएं
आपदा प्रबन्धन के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे-आर.के. गौतम
आपकी सेहत के लिए कौन सा दूध है फायदेमंद गाय या भैंस…पढ़िए डाइटिशियंस की रिपोर्ट
माजरा पुलिस के पास मिला गुमशुदा 12 वर्षीय प्रिंस…पांवटा पुलिस कर रही थी रात से तलाश…
भाजपा के दिग्गज नेता डॉ राजीव बिंदल होंगे प्रदेश अध्यक्ष……
ददाहू तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने कंधा लगाकर रवाना की देव पालिकयों…