News

कांग्रेस सरकार की महिलाओं को 15 सो रुपए देने वाली योजना खटाई में…*

Ashoka Times…3 May 23

animal image

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 अप्रैल को काजा में आयोजित हुए हिमाचल दिवस के अवसर पर पहले चरण में प्रदेश की 2.31 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की सम्मान राशि देने का एलान किया था।

लेकिन महिलाओं को प्रतिमा 1500 देने की योजना मई माह में भी शुरू नहीं हो पाई है

प्रदेश में पहले चरण में कांग्रेस की गारंटी के तहत नई महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये नहीं दिए जाएंगे। इस चरण में सरकार पुरानी लाभार्थियों की पेंशन राशि को बढ़ाएगी। 1,000 और 1,150 रुपये की सामाजिक पेंशन लेने वाली 2.31 लाख महिलाओं को ही 1,500 रुपये दिए जाएंगे।

animal image

नारी सम्मान योजना लागू होते ही 1,500 रुपये से कम पेंशन वाली योजनाओं को सुक्खू सरकार बंद कर देगी। वर्तमान में विधवा, एकल, परित्यक्ता, दिव्यांग और कुष्ठ रोगी महिलाओं को 1,000 और 1,150 रुपये की मासिक पेंशन मिल रही है। दिव्यांग पेंशन के तहत कुछ महिलाओं की आयु 60 वर्ष से अधिक भी है।

शेष योजनाओं में 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हैं। इस राशि को कब से दिया जाना है, इसके लिए इन दिनों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी मंथन कर रहे हैं। अभी राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी भी इसके लिए ली जानी है। अल्पसंख्यक, वित्त एवं विकास निगम के जरिये महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये जारी किए जाएंगे। पहले चरण में 1,500 रुपये देने के लिए सरकार ने 416 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।

टूरिस्टबस-कार की जोरदार टक्कर…21 वर्षीय युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल 

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को और समर्पण से करें लागूः शुक्ल

मई महीने में उपभोक्ताओं को मिलेगा 11 किलो आटा 5 किलो चावल…

सड़क पर लुढ़का तेल का टैंकर…24 घंटे से मार्ग बंद…

पढ़िए रुद्राक्ष में क्या वाकई होती हैं अद्भुत वैज्ञानिक शक्तियां….

बस दुर्घटनाग्रस्त में कंडक्टर की मौत अन्य छह गंभीर घायल…

पांच मई को मेले में सीएम के आने का कार्यक्रम रद्द…एसआर राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *