Asokatime’s… 22 October
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने कहा कि 31 अक्टूबर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंडी में रैली और कुल्लू में रोड शो करेंगी।
लांबा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के 63 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है जबकि 5 टिकट का निर्णय भी शीघ्र हो जाएगा।
25 अक्टूबर के बाद कांग्रेस पार्टी अपने स्टार प्रचारकों को लिस्ट भी जारी कर देगी और वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ सबूतों के साथ चार्जशीट भी लाई जाएगी। जबकि घोषणा पत्र भी बनकर तैयार हो गया है जिसे जल्द जनता के बीच में लाया जाएगा।