News

एक दर्जन यूवतियां कांच के शीशे तोड़कर हुई फरार पढ़िए क्या है पूरा मामला….

Ashoka time’s…10 December 23 

animal image

परवाणू क्षेत्र का एक नशा मुक्ति केंद्र सवालों के घेरे में आ गया है। केंद्र में उपचाराधीन एक दर्जन के करीब युवतियां खिड़कियों के शीशे तोड़ कर भाग गई हैं। केंद्र से भागी युवतियों ने नशा निवारण केंद्र के संचालकों व कर्मचारियों पर उन्हें नशा परोसने व मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कई युवतियों ने नशा निवारण केंद्र से भाग कर नजदीकी घरों में शरण ली है। केंद्र में उपचाराधीन अधिकतर युवतियां पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा की बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक परवाणू में चलाए जा रहे एक नशा निवारण केंद्र में 17 युवतियां उपचाराधीन हैं।

शनिवार देर रात अधिकतर युवतियां खिड़कियों के शीशे तोड़ कर भाग गईं। केंद्र के भीतर केवल तीन युवतियां ही हैं, जबकि अन्य युवतियां गायब हो गईं। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से अभी बच रही है। बता दें कि कुछ समय पहले परवाणू के एक अन्य नशा निवारण केंद्र पर उपचाराधीन युवकों को नशा करवाने के आरोप लगे थे।

animal image

केंद्र में उपचाराधीन एक युवक ने केंद्र के भीतर कर्मचारियों के नशा करने का वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था, उसके बाद केंद्र के बाहर हंगामा हो गया था। सरकार ने इस केंद्र को बाद में बंद कर दिया था। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं। यह मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक अन्य नशा निवारण केंद्र पर ऐसे ही आरोप लगे हैं।

युवक का छुरे से गला रेत कर हत्या…. दोनों आरोपी गिरफ्तार 

1.48 ग्राम चिट्टे और 70 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार…आगामी कार्रवाई शुरू

वार्ड नंबर 9 की हालत खुली नालियां खुले चैंबर दे रहे मौत को दावत…

युवक ने लगाई फांसी दर्दनाक मौत…पुलिस ने कहा जांच में होगा कारण स्पष्ट 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *