25.8 C
New York
Saturday, August 16, 2025

Buy now

इस महीने मिलेगा 15 किलो आटा व 8 किलो चावल….उपभोक्ताओं के लिए अच्छी ख़बर 

animal image

Ashoka time’s…20 March 

animal image

प्रदेश सरकार ने हिमाचल के साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों के लिए राशन का कोटा बढ़ाया है। वहीं उपभोक्ताओं को इसी महीने से ही राशन डिपुओं में 15 किलो आटा और 8 किलो चावल देने के निर्देश दिए हैं। 

वर्षों बाद उपभोक्ताओं को इतना राशन मिल रहा है। पहले उपभोक्ताओं को 7 किलो तक चावल और 13 किलो तक आटा प्रति राशनकार्ड दिया जाता रहा है। हिमाचल में फर्जी राशनकार्ड को ब्लॉक करने की मुहिम चल रही है।

AQUA

हजारों लोग ऐसे पाए गए हैं, जिनकी राशनकार्ड में डबल एंट्री हुई है। पंचायतों और डिपो से इन लोगों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। डबल एंट्री पाए जाने पर इन्हें ब्लॉक किया जा रहा है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का यह भी मानना है कि फर्जी राशनकार्ड बंद होने से आटा और चावल बच रहा है, ऐसे में उपभोक्ताओं को ज्यादा राशन दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से राशनकार्ड धारक उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें दी जा रही हैं। इसमें मलका, माश, दाल चना और मूंग शामिल है।

इनमें से उपभोक्ता पसंद की तीन दालें ले सकते हैं। इसके साथ ही दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक पर प्रदेश सरकार सब्सिडी दे रही है, जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है।

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव रविंद्र ठाकुर ने बताया कि इसी महीने उपभोक्ताओं को 15 किलो आटा और 8 किलो चावल दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों और डिपुओं में आटा और चावल बच रहा है। ऐसे में यह उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

पुलिस ने बरामद की शराब की बड़ी खेप…हरियाणा से की जा रही थी तस्करी….

पहलवान चमकौर हल्ला ने अपने नाम करी 31,000 रुपये और ट्राॅफी…

नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर आरोपी फरार…कार्रवाई शुरू

दु:खद हिमाचल और उत्तराखंड की टोंस नदी में समाई कार…चार लोगों की मौत 

टैग लगे गोवंश सड़कों पर लोगों को कर रहे जख्मी…उपायुक्त के निर्देशों को प्रतिनिधि और अधिकारी दिखा रहे ठेंगा

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles