आसमानी बिजली गिरने से पालक गंभीर रूप से घायल…60 से अधिक भेड़ों की मौत…
Ashoka Times…28 June 23 Himachal Pradesh

देर रात आसमानी बिजली गिरने से जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के घोडील चारागाह में 60 से अधिक भेड़ बकरियां चपेट में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप में घोडील नामक जगह पर देर रात अढ़ाई बजे आसमानी बिजली गिरी, जिससे 60 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
वही गाडग़ी गांव का भेड़पालक सोनू कुमार घायल हो गया। घायल अवस्था में उपचार के लिए भेड़ पालक को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
गोली के छर्रे लगने से एक युवक गंभीर जख्मी..PGI रेफर
हिमाचल का प्रसिद्ध अस्पताल बना श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर नाहन
24 घंटे से लापता 48 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद…