आम आदमी को राहत…58 से अधिक अतिक्रमण हटाए…
स्थानीय प्रशासन की हो रही प्रशंसा…

Ashoka Times…2 अप्रैल 2025
पांवटा परशुराम चौक से लेकर वाल्मीकि चौक व अस्पताल संपर्क मार्ग पर सड़क किनारों से 50 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है ।
मंगलवार को संयुक्त टीमें मौके पर पहुंची इस दौरान एसडीएम गुंजित चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा की अगुवाई में नगर परिषद कर्मचारी भी टीमों में शामिल रहे। बता दें कि पावटा साहिब के मुख्य बाजार से लेकर वाई पॉइंट तक 50 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए हैं इससे पहले एसडीएम गुंजीत चीमा और तहसीलदार ऋषभ शर्मा द्वारा कई बार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह किया गया था लेकिन किसी ने भी अपने अतिक्रमण क्षेत्र से सामान नहीं उठाया जिसके कारण स्थानीय प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

जेसीबी से हटाए अतिक्रमण…
सुबह से दोपहर तक पीला पंजा अतिक्रमण पर चला। दरअसल स्थानीय और बाहरी राज्यों के लोग सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बैठे थे। ये अतिक्रमण हादसों का सबब बन रहा था। इस दौरान एसडीएम पांवटा जीएस चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी समेत नगर परिषद के कर्मचारी संयुक्त टीम में शामिल रहे।
बता दें कि शहरी क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के भीतर बाहरी राज्यों के भारी संख्या में रेहड़ी फड़ी व सब्जी विक्रेता पहुंच रहे हैं जो पांवटा साहिब एनएच, मुख्य बाजार से वाई प्वाइंट, बाइपास तथा पुरुवाला के सूरजपुर शहीद स्मारक स्थल तक हैं। इससे शहर के मुख्य
एनएच-07 के समीप से अतिक्रमण हटाते तहसीलदार व पुलिस टीम अस्पताल जाने वाला महत्वपूर्ण मार्ग तंग होता जा रहा है। इस मार्ग से ही एनएच से मुख्य मार्ग, गुरुद्वारा साहिब, मुख्य बाजार, लघु सचिवालय, पुलिस थाना, बीडीओ कार्यालय, पोस्टआफिस, सिविल अस्पताल पांवटा और विश्राम गृह तक पहुंचा जाता है।
बता दें कि अतिक्रमण वालों ने शेड्नुमा दुकानों का निर्माण कर फास्ट फूड, फल सब्जी, जूस बेच रहे हैं। इन सभी अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इसके बाद एनएच के पास कब्जा किए बैठे बाहरी राज्यों के करीब एक दर्जन फल सब्जियां बेचने वालों को मौके से हटाया गया। वे ऐसे स्थल पर दुकानें सजा कर बैठे थे जो हादसों के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित है।
फिलहाल आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को मध्य नजर रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जो कदम उठाया है उसके लिए चारों ओर उनकी प्रशंसा की जा रहे हैं।