News

आग में झुलसने से व्यक्ति की मौत…शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू…

Ashoka time’s…16 December 23 

animal image

ऊना जनपद के भड़ोलियां कलां में एक प्रवासी व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतक की पहचान राम रतन पुत्र बगोली निवासी जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वर्तमान में व्यक्ति भड़ोलियां कलां में एक किराए के मकान में अकेला रह रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को स्थानीय लोगों को राम रत्न का शव आग के चूल्हे में मिला। साथ ही शराब की बोतल व गिलास भी थी। राम रत्न के सिर का पूरा हिस्सा चूल्हे में था और शरीर का काफी हिस्सा आग के चलते झुलस गया था। क्यास लगाए जा रहे है कि शराब के नशे में राम रतन चूल्हे में गिर गया, जिसके चलते मौत हो गई।

animal image

एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

समस्याओं के समाधान हेतु पथ परिवहन पैंशनर्ज मिला हर्षवर्धन चौहान से…..

मुख्यमंत्री पुरुवाला में रखेंगेे सिरमौरी हाट की आधारशिला

हिमाचल सहित मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर की चेतावनी….

प्रदेश सरकार हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा शीघ्र प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध-हर्षवर्धन चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *