News

अनियंत्रित हो गाड़ी खाई में गिरी…ढाई वर्षीय मासूम की मौत अन्य गंभीर घायल 

Ashoka time’s…24 December 23

animal image

श्री रेणुका जी के अंतर्गत आने वाले चांदनी में देर शाम एक हादसा पेश आया है जिसमें एक ढाई वर्ष के बच्चे की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

रेणुका थाना एसएचओ जीत सिंह महाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि इको कार (HP 79 -3077) ददाहू से चांदनी की ओर जा रही थी। और चांदनी पहुंचने से पहले हलांह नाले के समीप कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों की पहचान…

animal image

रिखी राम 39 वर्षीय रितिक 15 वर्षीय चालक राकेश 33 वर्षीय और कुडला खरक निवासी प्रियांशु 16 वर्षीय घायल हुए हैं जबकि गाड़ी में सवार ढाई वर्षीय मासूम बच्चे अंशुल की मौत हो गई।

बता दें कि मासूम बच्चा चालक राकेश का पुत्र था। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल ददाहू उपचार लाया गया। जहां से उन्हें नहान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

उधर,थाना एसएचओ जीत सिंह महाल ने हादसे की पुष्टि करते बताया कि कार में एक ही गांव के पांच लोग सवार थे जिनमें से एक मासूम की मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र का विकास एकमात्र लक्ष्य- विनय कुमार

चार छात्राएं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित….

सिरमौर में नववर्ष पर स्थानीय अवकाश घोषित…उपायुक्त सुमित खिमटा

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संगड़ाह के अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा  का निधन….

RTO पांवटा ने किए 3 लाख के चालान… पढ़ें किन वाहनों पर सख्ती….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *