Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

अध्यापक ने की नौवीं क्लास के बच्चे की पिटाई..पिता ने करवाया मामला दर्ज…

Ashoka Times…28 may 2025

पांवटा साहिब के अंबोया में नवीं क्लास के एक बच्चे की टीचर द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसके बाद बच्चे को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा के छात्र निखिल (13), पुत्र तारा चंद, वार्ड नंबर 2 अंबोया, को शिक्षक ने मामूली शोर मचाने पर बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित छात्र के बाजू और टांग पर चोट के गहरे निशान देखे गए हैं। यह घटना स्कूल में मंगलवार को हुई। निखिल ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता तारा चंद ने थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज कराई।

शिक्षक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जिसने हाल ही में स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन की थी। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र नेगी ने बताया कि बच्चों के पिता द्वारा शिकायत के बाद उनके संज्ञान में यह मामला आया है। प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी ने आगे बताया कि वह किसी आवश्यक बैठक के कारण फिलहाल स्कूल में उपस्थित नहीं है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र और उसके पिता को बुधवार को बुलाया है, ताकि मामले की जांच की जा सके।

पिता तारा चंद ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस तरह की हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष है। वे चाहते हैं कि शिक्षक के खिलाफ उचित कदम उठाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

मामले में पुष्टि करते हुए एसएचओ पुरुवाला राजेश पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *