25.8 C
New York
Saturday, August 16, 2025

Buy now

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 31 अक्तूबर से 05 नवंबर तक पारंपरिक रूप से होगा आयोजित-विनय कुमार

animal image

Ashoka Times….13 august 2025

animal image

विधानसभा उपाध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के आयोजन को लेकर बैठक ली…

हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड विनय कुमार ने आज कुब्जा पवेलियन रेणुका में अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के सफल आयोजन के लिए श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

AQUA

विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड विनय कुमार ने कहा की इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 31 अक्तूबर से 05 नवंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को आमंत्रित किया जाएगा तथा समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा।

विनय कुमार ने कहा कि जिस परंपरा से इस मेले को मनाते आए है उसी हर्षोल्लास से इस मेले को इस वर्ष भी मनाया जाएगा। समय के अनुसार श्री रेणुका जी अंतर्राष्ट्रीय मेले को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा इस वर्ष इस मेले को और अधिक भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि इस मेले को वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिल सके।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देशों को कड़ा पालन करने को कहा।

बैठक में इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में क्षेत्र के दूसरी जगहों से देवी देवताओं को आमंत्रित करने का भी प्रस्ताव रखा गया, ताकि मेले को और अधिक भव्य बनाया जा सके।

बैठक में बिजली, जल आपूर्ति, अग्निशमन, परिवहन, यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि मेले में शोभा यात्रा गिरी नदी से शुरू होकर ददाहू स्कूल मैदान, बस स्टैंड, गिरिपुल, व मेला मैदान से होती हुई श्री परशुराम जी देवठी में पहुंचेगी। यात्रा दोपहर ठीक 2ः00 बजे आरम्भ होकर सांय 4ः30 बजे श्री परशुराम जी तालाब के पास पहुंचेगी।

बैठक में अवगत करवाया गया कि मेले के दौरान मेला परिसर में मांस, मछली, शराब, नारियल का प्रयोग बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस मेले को प्लास्टिक मुक्त हरित मेला के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए गैर सरकारी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा तथा रेणुका विकास बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

उपमंडलाधिकारी नाहन एवं श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव सांख्यान ने बैठक का संचालन किया।

इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों की समस्याओं को भी सुना तथा उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles